1. कुशल युवा कार्यक्रम क्या है?
"कुशल युवा कार्यक्रम राज्य सरकार के 07 निश्चय में से एक निश्चय "आर्थिक हल, युवाओं को बल“ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है । राज्य के युवाओं की रोजगारपरकता बढ़ाने हेतु बिहार कौशल विकास मिशन का यह एक प्रमुख कार्यक्रम है ।
कुशल युवा कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता-
- कुशल युवा कार्यक्रम के पाठ्यक्रम के तीन अंग है- व्यवहार कौशल, संवाद कौशल (हिन्दी/अंग्रेजी) तथा कम्प्यूटर का मूलभूत ज्ञान ।
- प्रशिक्षण के लिये ई-लर्निंग मोड का उपयोग ।
- प्रमाणीकृत प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण ।
- प्रशिक्षण का अनुक्रमिक मोड, जिसके कारण प्रशिक्षणार्थी द्वारा किसी भी माड्यूल को अधूरा छोड़कर अगले मॉडूल पर नहीं जाया जा सकेगा ।
- वेब-पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी का पल-पल तथा चरणबद्ध प्रगति का अनुश्रवण ।
- इनविल्ट एकीकृत ऑन-लाईन मूल्यांकन और प्रमाणीकरण की प्रक्रिया।
- कौशल विकास केन्द्र के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ।
2. कुशल युवा कार्यक्रम में कौन-कौन से संभावित प्रशिक्षणार्थी/लाभुक है?
15-25 वर्ष के वे सभी युवा जो कम से कम 10 वीं पास हो , वे कुशल युवा कार्यक्रम की पात्रता रखते हैं भले हीं वे इससे आगे कोई भी डिग्री प्राप्त कर चुके हों या अभी अध्ययनरत हों । 20-25 वर्ष के युवा जो स्वयं सहायता भत्ता लेना चाहते हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से कुशल युवा कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेना होगा । 20-25 वर्ष के युवा जो स्वयं सहायता भत्ता लेना चाहते हैं, उनके 05 माह का भत्ता अर्थात् रू0 5000/- कुशल युवा कार्यक्रम के सफल प्रशिक्षण के उपरांत देय होगा ।
3. कुशल युवा कार्यक्रम के लिये प्रशिक्षु/लाभार्थी का पंजीयन कैसे होगा?
प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन प्रत्येक जिला में स्थापित पंजीयन-सह-परामर्श केन्द्र के माध्यम से होगा । प्रशिक्षणार्थियों/लाभुकों का पंजीयन अभी प्रारंभ नहीं हुआ है । पंजीयन की सूचना बिहार कौशल विकास मिशन के पोर्टल के माध्यम से संसूचित किया जाएगा ।
4. कुशल युवा कार्यक्रम में कौन-कौन सा पाठ्यक्रम होगा?
- कुशल युवा पाठ्यक्रम- 1.
- संवाद कला (हिन्दी/अंग्रेजी) - 80 घंटा
- इस पाठ्यक्रम में संवाद एवं भाषा कला का प्रशिक्षण होगा, जिसमें निम्नलिखित प्रसंग शामिल होगें -
- बोलचाल,श्रवण,समझ,पढ़ना एवं लिखने की कला ।
- शब्दावली,वाक्य निर्माण,व्याकरण,उच्चारण,संचार की गुणवत्ता
- (प्रवाह,जोर,गति,स्पष्टतया आदि) वायस (पिच,माॅड्यूल आदि) । अनकहा संचार ।
- कुशल युवा पाठ्यक्रम- 2.
- कम्प्यूटर का मूलभूत ज्ञान- 120 घंटा (हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम)
- यह पाठ्यक्रम सूचना प्रौद्योगिकी जागरूकता,साक्षरता, कार्यक्षमता का ज्ञान प्रदान करता है । साथ हीं, सूचना प्रौद्योगिकी के निम्नलिखित टूल्स का स्मार्ट उपयोग प्रदान करता है ।
- विन्डो-7
- इंटरनेट ब्राउजर
- माईक्रोसाफ्ट वर्ड, 2013
- माईक्रोसाफ्ट एक्सल, 2013
- माईक्रोसाफ्ट पावर प्वाईंट, 2013
- माईक्रोसाफ्ट एक्सेस, 2013
- माईक्रोसाफ्ट आउटलुक, 2013
- गूगल ऐप्पस
- ऑफीस राईटर
- ऑफीस कैलकुलेटर
- ऑफीस इम्प्रेस
- कुशल युवा पाठ्यक्रम- 3.
- व्यवहार कौशल एवं सौफ्ट स्कील-40 घंटा(हिन्दी/अंग्रेजी)
- यह पाठ्यक्रम निम्नलिखित ज्ञान प्रदान करेगा-
- स्वयं,दूसरे तथा प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता ।
- समझ एवं व्यक्तिगत क्षमतावर्द्धन हेतु प्रबंधन ।
- दूसरों को समझना तथा उत्तरदायी संवाद के माध्यम से मधुर पारस्परिक संबंधों को बनाए रखना।
- समृद्ध व्यक्तिगत पेशेवर तथा सामाजिक जीवन प्राप्त करना ।
जिनके पास ई-लर्निंग माध्यम से कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण, प्रमाणीकरण के लिये आधारभूत संरचना हो वे बिहार कौशल विकास मिशन से सूचीबद्ध होंगे ।
कौशल विकास केन्द्र की स्थापना हेतु कृपया ब्मदजतम Center Setup, Computing Resources तथा Center Area Details सब-मेनू देखें ।
कौशल विकास केन्द्र के पंजीयन हेतु कृपया "KYP Center Registration Process 2016" तथा "User Guide" सब-मेनू देखें ।
6. कौशल विकास केन्द्र के पंजीयन के लिये आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
9 अगस्त, 2016
विस्तृत जानकारी हेतु Activity details Tab देखें ।
7. मैं बिहार राज्य से बाहर निवास करता हूँ, तथा कौशल विकास केन्द्र में निवेश करना चाहता हूँ ;क्या मैं आवेदन कर सकता हूँ?
हां। परन्तु आपको ”कार्यान्वयन पार्टनर“ का उल्लेख करना होगा, जो केन्द्र संचालित करेगा और वही कौशल विकास केन्द्र संचालक होगा ।
8. क्या कौशल विकास केन्द्र के पंजीयन हेतु कोई शुल्क है?
- प्रोसेसिंग शुल्क- रू0 500/- प्रति केन्द्र
- केन्द्र पंजीयन शुल्क- रू0 3000/- प्रति केन्द्र
- पाठ्यक्रम संबद्ध शुल्क- रू0 1000/-
9. कौशल विकास केन्द्रों के पंजीयन शुल्क कैसे जमा होगा?
कृपया पंजीयन शुल्क भुगतान हेतु वेब-पोर्टल के "Registration Fee Structure" तथा "Payment Process" सबमेनु देखें ।
10. डिमांड ड्राफ्ट किसके नाम से होगा?
डिमांड ड्राफ्ट "बिहार कौशल विकास मिशन, भुगतेय पटना के नाम से होगा ।
11. कुशल युवा कार्यक्रम शुरू करने की परिकल्पित तिथि क्या है?
कुशल युवा कार्यक्रम में दिनांक-15 नवम्बर,2016 से प्रशिक्षण प्रारंभ करने की परिकल्पना की गयी है ।
12. कुशल युवा कार्यक्रम में पशिक्षण प्रदाता एजेन्सी को प्राप्त होने वाली राशि क्या है तथा भुगतान की क्या प्रक्रिया है?
कुशल येवा कार्यक्रम हेतु प्रति प्रशिक्षणार्थी शुल्क की गणना-
- प्रशिक्षण शुल्क-रू030. 95 प्रति प्रशिक्षणार्थी प्रति घंटा
- कुल अवधि -240 घंटा
कुशल युवा कार्यक्रम के लिये प्रशिक्षण शुल्क का भुगतान-
- प्रशिक्षण शुल्क का 30 प्रतिशत-पाठ्यक्रम की एक तिहाई अवधि अथवा एक माह पुरा होने पर जो भी बाद में हो ।
- प्रशिक्षण शुल्क 30 प्रतिशत-पाठ्यक्रम का 2/3 अवधि या दो माह पुरा होने पर जो भी बाद में हो ।
- प्रशिक्षण शुल्क 40 प्रतिशत- सभी उत्तीर्ण एवं प्रमाणीकृत उम्मीदवारों तथा पोस्ट अंतिम आकलन के उपरांत ।
13. क्या कुशल युवा कार्यक्रम के अन्तर्गत नियोजन (placement) अनिवार्य है?
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत नियोजन (placement) अनिवार्य नही है। कौषल विकास केन्द्रों के संचालकों को उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रषिक्षित लाभार्थियों कोे नियोजन (placement) प्रदान नहीं करना है।
14. क्या कुशल युवा कार्यक्रम के लिये पंजीकृत कौषल विकास केन्द्र तकनिकि (domain) कौषल के अन्तर्गत भी कोर्स संचालित कर सकते है?
कुशल युवा कार्यक्रम के लिये पंजीकृत कौषल विकास केन्द्रों को प्राथमिक रूप से केवल कुशल युवा कार्यक्रम के कोर्स को ही संचालित करना है। यदि उनके पास उसी परिसर में अन्य कोर्सों के लिये अतिरिक्त स्थान एवं आधारभूत संरचना है तो वे तकनिकि (domain) कौशल हेतु भी कौशल विकास केन्द्र के लिये अलग से पंजीकृृत कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये "Domain Skilling" के टैब को देखें।
15. क्या उन आवेदकों को दुबारा अवसर मिलेगा जिन्होने प्रारम्भिक पंजीकरण किया था किन्तु पंजीकरण शुल्क जमा नही किया था या वे जिन्होने पंजीकरण शुल्क जमा किया था किन्तु आगे के चरणों को पूरा नही किया था?
इन आवेदकों को अगले चरण का पंजीकरण खुलने पर अवसर दिया जायेगा। अगले चरण का पंजीकरण, अक्तूबर 2016 के अन्त में खुलने की संभावना है।
16. लाभार्थी / छात्र किस प्रकार कुषल युवा कार्यक्रम के लिये पंजीयन करेगें?
कुशल युवा कार्यक्रम के लिये नामांकन हेतु आॅनलाइन आवेदन फार्म http://7nischay-yuvaupmission.bihar.gov.in या http://202.191.140.59 पर उपलब्ध है।
आवेदक पंजीकारण के दौरान अपनी सुविधा/ सन्दर्भ के लिए आउटपुट फार्म के नमूने को डाउनलोड कर सकते हैं।
आउटपुट फार्म के नमूने को डाउनलोड के लिये नीचें दिये गये लिंक पर क्लिक करें।
- कुशल युवा कार्यक्रम आउटपुट फार्म- मैट्रिक (10 वीं) उत्तीर्ण के लिये
- कुशल युवा कार्यक्रम आउटपुट फार्म- इन्टरमीडिएट (12 वीं) उत्तीर्ण के लिये